किसान योजना 2023
दोस्तो आप सभी ने बचपन में अपनी किताबों में पढ़ा ही होगा कि हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है लेकिन आपको क्या लगता है कि ये बात कितनी सच और कितनी झूठ है क्या सच में भारत एक कृषि प्रधान देश है ? क्या यहाँ के किसान समृद्ध और सक्षम है ? क्या यहाँ के किसानों को उनकी फसलो का उचित मूल्य मिल पाता है या वहाँ भी किसानों के साथ धांधली होती है ? अगर धांधली होती है तो सरकार कुछ क्यों नही करती है और किसानों के लिए किसान योजना क्यों नही लाती है ? अगर सरकार किसानों के लिए किसान योजनाये लाई है तो उन किसान योजना का लाभ कितने किसानों को मिलता है या फिर देश में किसान योजना के नाम पर बस खाना पूर्ति हो रही है।
तो दोस्तो आज हम इस लेख में किसान योजना और किसान योजना के इतिहास और वर्तमान के बारे में विस्तारपूर्वक जानेगे।
दोस्तो आप में से बहुत से लोग जो इस समय इस लेख को पढ़ रहे होंगे वो किसी न किसी गाँव से जरूर होगा। आपने अपने गाँव में सुबह सुबह उठ के देखा ही होगा कि हमारे देश के किसान सुबह सुबह अपने खेतो की ओर निकल जाता है खेती करने के लिए, दिन भर वो मेहनत करता है चाहे कड़ी धूप हो या मूसलाधार बारिश या फिर कड़कड़ाती सर्दी वो तब भी हार नहीं मानता है वो लगा रहता है तब जाके हम जैसे आम इंसान को खाने के लिए खाना मिलता है, भले ही हम सभी कितने ही बड़े बिजनेस न कर ले लेकिन हम सभी किसानों के ऊपर ही निर्भर है अगर वो खेतो में अन्न ना उगाये तो सभी लोग भूखे मर जायेंगे। हमारे देश के किसानों के लिए सरकार बहुत सारी योजनाये लेके आती रही है जिन्हें हम किसान योजना के नाम से जानते है लेकिन इन सब के बावजूद भी हमारे देश के किसान भारी भरकम कर्ज के तले दब कर आत्महत्या तक कर लेते है।
तो दोस्तो आज में आप सभी को किसान योजना के बारे में बताऊँगा जिससे आप किसान योजना क्या है यह जान जायेगे और अपने जान पहचान वाले किसानों को भी बताएंगे कि सरकार उनके लिए काफी कुछ कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार की वजह से इन योजनाओं का लाभ किसानो को नही मिल पा रहा है , आज इस आर्टिकल की मदद से हम उन सभी किसानों को जागरूक करेंगे जिससे उन्हें उनका हक मिल सके।
किसान योजना का इतिहास –
MSP Policy-
दोस्तो हमारे देश में कृषि का उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने सबसे पहले 1966 में एक किसान योजना लाई थी जिसे MSP Policy नाम दिया गया । इस योजना के अनुसार पूरे देश के किसानों को उनकी फसलो का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा इस बात की गारंटी दी गई है।
मनरेगा –
दोस्तो इस नाम को आप सभी बहुत अच्छे से जानते होंगे मनरेगा , किसानो और गरीबों के लिए यह योजना लाई गई थी, इसे लाने का मुख्य उद्देश्य था कि गाँव के किसानों का पलायन रोकना और उन्हें गाँव में ही कृषि के बाद रोजगार देना, इसकी शुरुआत 7 सितंबर 2005 को कांग्रेस की सरकार ने हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर की थी, इस योजना के तहत गाँवो में किसानों को रोजगार मिला और उनका पलायन रुका, केंद्र सरकार की यह योजना 100 प्रतिशत सफल हुई थी।
भूमि सुधार योजना –
दोस्तो आजादी के बाद भी हमारे देश में ज़मीदारी प्रथा रह गयी थी उसकी वजह से किसानो को उनकी ही जमीन का हक़ नही मिलता था, इस योजना के आने के बाद देश में ज़मीदारी प्रथा को समाप्त कर दिया गया, और जो लोग बीच में साहूकारी करके लोगो को कर्ज देने के बहाने उनकी जमीन अपने नाम करा लेते थे इस अन्याय को भी सरकार ने खत्म किया और ऐसे साहूकारों को जुर्माना लगाकर सजा दी गयी।
चकबंदी योजना-
इस योजना के तहत किसानों की जमीनें जो कि टुकड़ो में बंटी थी उन्हें अलग अलग टुकड़ो से एक जगह किया गया ,इस योजना से कुछ किसानों को फायदा हुआ तो किसी को घाटा क्योकि किसी की उवर्रक जमीन किसी की बंजर जमीन से बदल गयी ,इससे लोगो में रोष भी हुआ जिससे कुछ लोगो ने अपनी जमीने चकबंदी के लिए नही दी , आजादी के बाद 1947 में इस योजना को लाया गया था और पंजाब में इसे सबसे पहले लागू किया और उसके बाद पूरे देश में इस किसान योजना को लाया गया।
किसानों के लिए ऋण योजना –
दोस्तो आप सभी जानते है कि बिना पैसे के आज के समय में कुछ भी नही होता है खेती भी नही, किसानों को मजबूरी में किसी ज़मीदार या साहूकार से कर्ज ना लेना पड़े, इसीलिए केंद्र सरकार ने 1982 में नाबार्ड की स्थापना की जो किसानों को कम ब्याज पर लोन देती है , सरकार की इस किसान योजना का लाभ पूरे देश के किसानों को मिला और अब भी मिल रहा है।
राष्ट्रीय कृषि विकास किसान योजना –
इस योजना को RKVY नाम से भी जानते है, इसे 2007 में लाया गया था, इस योजना का मुख्य लक्ष्य कृषि क्षेत्र में 4 फीसदी से ज्यादा विकास लाना था।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना –
दोस्तो किसानों को जरूरत के समय पैसे की दिक्कत ना पड़े और वो आराम से खेती के लिए बीज, खाद आदि ला सके , इस योजना को 1998 में शुरू किया गया था इसका लाभ देश भर के किसान आज भी ले रहे है।
दोस्तो यह तो था आज तक कि सभी किसान योजनाओ का संक्षिप्त इतिहास जो कि किसानों के लिए लायी गयी थी। अब हम आपको Letest किसान योजना के बारे में बतायेगे, जो कि वर्तमान में चल रही है और इसे PM- kisan yojna के नाम से जानते है चलिए इस योजना के बारे में भी जानते है;
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2023 –
दोस्तो यह योजना इसी साल किसान भाइयों के लिए केंद्र सरकार लायी है। यह योजना उन किसानों के लिए है जिनके पास खुद की अधिक जमीन नही है बस जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा है , किसान भाई जमीन के उस छोटे से टुकड़े पर ही मत्स्य पालन करके मत्स्य उत्पादन करके अपनी आजीविका चला सकते है, हमारी वित्त मंत्री ने इस बजट में इस योजना के बारे में बताया था और इस योजना को पूरा करने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की राशि खत्म की जाएगी, इस योजना के शुरू होने से 55 लाख से ज्यादा लोगो को रोजगार मिलेगा और इस योजना का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक सरकारी पोर्टल बनाने बाली है जिसपर जाकर किसान भाई इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
राष्ट्रीय पशु बीमारी नियंत्रण योजना
दोस्तो इसी बजट में हमारी वित्तमंत्री ने इस योजना के बारे में भी बताया था कि हमारे देश में सबसे ज्यादा पशु है लेकिन गाँवो में सही जानकारी के अभाव में किसान अपने पशुओं का सही इलाज नही करा पाते है जिससे उनके पशु अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाते है, इस योजना का लाभ पूरे देश के उन सभी किसानों को मिलेगा जो पशु पालन करते है , अगर उनका पशु किसी भी अनजान बीमारी से ग्रस्त हो जाता है तो सरकार उस पशु के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी इसके लिए केंद्र सरकार इस योजना पर 13,343 करोड़ से अधिक रुपए खर्च करेगी, इस योजना के तहत गाय और भैंसों का टीकाकरण होगा जिससे उन्हें मुंहपका जैसे और खुर पकने जैसे रोगों से मुक्ति मिलेगी।
मधुमक्खी पालन योजना 2021
दोस्तो इन बजट में सरकार ने उन किसानों का भी ध्यान रखा है जिनका रोजगार मधुमक्खी पालन से चलता है, इस योजना को पूरा करने के लिए सरकार 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिससे लगभग 2 लाख से ज्यादा मधुमक्खी पालको को लाभ मिलेगा।जिससे देश में शहद के उत्पादन में वृद्धि होगी।
दोस्तो यह सभी योजनाये अभी देश में लागू नहीं हुई है 2022 तक यह योजनाये पूरे देश में लागू हो जाएगी। ये सभी योजनाये आगामी योजनाये है जिनका लाभ सभी किसानो को मिलेगा।
अभी कुछ और आगामी योजनाये रह गयी है उनके बारे में भी हम आपको बतायेगें तो बने रहिये हमारे साथ –
आवश्यक वस्तु अधिनयम व्यवस्था में होगा सम्पूर्ण बदलाव –
दोस्तो 1955 में आये एक कानून में बदलाव किए जाएंगे जिसके अनुसार हमारे देश के किसान अपनी फसलो को फसल के दाम गिरने पर कम दाम में बेच देते थे जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता था, इस नियम के बदल जाने के बाद किसानों को उनकी फसलो का उचित दाम दिया जाएगा और उन्हें नुकसान नही उठाना पडेगा । यह नियम सूखा और बाढ़ आने जैसी स्थिति में लागू नही होगा।
एग्रीकल्चर मार्केटिंग योजना-
दोस्तो इस योजना के बारे में तो हर कोई जानता होगा , अगर नही जानते है तो हम बताते है, यह वो ही योजना है जिसके आने के बाद देश भर के किसानों ने आंदोलन किया था। इस योजना के अंतर्गत देश का किसान चाहे वो किसी भी राज्य का हो अपनी फसल को भारत के किसी भी राज्य में बेच सकता है और किसानों को फसल ले जाने में और दूसरे राज्य में फसल बेचने में छूट भी दी जाएगी, जिससे किसानों को उनकी मेहनत से की गई फसल की अच्छी और सही कीमत मिलेगी और वो भी अपने जीवन को खुशहाल तरीके से जी सकेंगे।
दोस्तो आप सभी यह सोच रहे होंगे कि सरकार इतनी सारी योजना ला तो रही है लेकिन इन योजनाओ का निष्कर्ष क्या होगा , तो आप सभी सही सोच रहे है आपके इस सवाल का भी जबाब हम देते है।
दोस्तो इन सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों का उत्पीड़न रोकना है चाहे वो शारीरिक उत्पीड़न हो या मानसिक उत्पीड़न हो या आर्थिक उत्पीड़न हो, इन सभी से किसानो को मुक्ति मिलेगी। केंद्र सरकार पूरे देश में एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रही है जिससे सारे देश के किसान खुश होकर अपना जीवन जी सके , उनका जीवन और उनकी जीवन शैली बदल सके, वो भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करा सके , फसलो को खरीदने बाले व्यापारी उन्हें मजबूर करके उनकी फसल कम दाम पर खरीद कर उनका आर्थिक शोषण न कर सके, केंद्र सरकार इसी लक्ष्य को लेके यह सभी नियम और योजनाये बना रही है, क्योंकि खुश रहेगा देश का किसान तो खुश रहेगा हिंदुस्तान क्योंकि किसान ही हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है अगर वो मजबूत है तो देश मजबूत है।
PM-kisan yojna 2021 –
दोस्तो इन योजना को 1 फरवरी 2019 को भारत में लाया गया था इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है लेकिन इस योजना का लाभ हर किसी किसान को नही मिलेगा , इस योजना को पाने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ निर्धारित शर्ते रखी है , इस योजना में लाभार्थी को 6000 रुपये तीन किस्तो में दिया जाता है।
लाभ पाने के लिए शर्ते –
1. इसका लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टयर तक कि जमीन है उन किसानों को 6000 रुपये सालाना की मदद दी जाएगी।
2. इस योजना के तहत 2000 की तीन किस्तें लाभार्थी किसान के बैंक में भेजी जाएगी।
3. अगर किसान परिवार में पति और पत्नी और उनके बच्चों के नाम जितनी जमीन है अगर उन सभी को मिलाकर 2 हेक्टयर से ज्यादा होती है तो वो किसान परिवार इस योजना का लाभ लेने के योग्य नही होगा।
4. अगर उस किसान परिवार में उनके बच्चे सरकारी नौकरी करते है तो वो इस योजना के योग्य नहीं होंगे।
किसान फसल बीमा योजना-
दोस्तो प्राकृतिक आपदाओं का कुछ भरोसा नहीं होता, एक किसान साल भर मेहनत करके खेती करता है और एक दिन बारिश होती है और खेतो में ओले पड़ जाते है और अगले ही दिन वो किसान बर्बाद हो जाता है उसकी सारी मेहनत खराब हो जाती है , इस हालत में वो किसान आत्महत्या कर लेता था लेकिन सरकार ने किसानों की इस समस्या को हल करने के लिए 2016 में इस योजना को पूरे देश में लागू किया । अगर किसान की फसल को नुकसान होता है या फसल जल जाती है तो उस नुकसान की भरपाई सरकार करेगी , इस योजना के आने के बाद से किसानों की आत्महत्या के मामले आने बहुत कम हुए है।
दोस्तो आपने आज इस लेख में किसान योजना के बारे में जाना, और हम इस वेबसाइट पर किसान योजना से जुड़े हुए हर एक टॉपिक शेयर करेगे, और किसान योजना से जुड़ी हर एक जानकारी आप तक Share करेगें। आपको यह किसान योजना की साइट और यह टॉपिक कैसा लगा , please कंमेंट करके जरूर बताइयेगा , आपके सवालो का हमे इंतजार रहेगा ।