E-Challan का Online Payment कैसे करें? – बहुत सारे लोग जब सड़क पर वाहन चलाने निकलते हैं तो उनके पास पूरे कागजात नहीं होते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाते हैं या एक बाइक पर तीन लोगों को बैठा कर चलते हैं। यदि आप यातायात विभाग द्वारा बनाए गए किसी भी नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो आपका E-Challan काट दिया जाता है। इसके बाद लोगों को Challan भरने के लिए ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता था। लेकिन आज के समय में आप Online E-Challan का Payment कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि E-Challan का Online Payment कैसे करें?
आज के समय में बहुत सारे लोगों के पास वाहन भी है और लोगों को वाहन चलाने का शौक भी होता है। लेकिन उनमें से बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो नियमों के अनुसार वाहन चलाते हैं और Challan कटने से बच जाते हैं। यदि आप सड़क पर किसी भी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो यातायात पुलिस आपका e-challan कर सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि कई लोगों को यह मालूम भी नहीं होता है कि उनका E-Challan कट गया है।
पहले के समय में हर चौराहे पर यातायात पुलिस लगी होती थी जो लोगों को रोककर वाहन चेकिंग करती थी और कागजों की चेकिंग किया करती थी। लेकिन आज के समय में कैमरे में देख कर भी Challan काट दिया जाता है। Challan भरने की सुविधा देते हुए यातायात विभाग ने लोगों को Online Challan भरने की सुविधा दी है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि Online E-Challan कैसे भरें?
E Challan का Status Online कैसे Check करें?
• सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in पर विजिट करें।
• इसके बाद होम पेज पर आपको कई अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। इन ऑप्शन में से Check Online Services वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें, जिसमें आपको एक जगह Check Challan Status लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
• इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें तीन-चार विकल्प दिखेंगे। यदि आपके पास Challan Number है तो Challan Number दर्ज करके उसका Status Check कर सकते हैं। दूसरे ऑप्शन में Vehicle Number से Challan Check कर सकते हैं और तीसरा ऑप्शन ड्राइविंग लाइसेंस का होता है जिसके जरिए Details Check किए जा सकते हैं।
• तीनों में से किसी भी एक विकल्प का चुनाव करके आप अपना E-Challan Check कर सकते हैं। Challan Number, Vehicle Number या Driving License Number दर्ज करने के बाद Captcha Code भरकर Get Details के बटन पर क्लिक कर दें।
• इसके बाद अगले पेज पर आपका Challan Status दिखाई देगा इसमें आपको यह पता चल जाएगा कि आपके गाड़ी पर कोई E-Challan कटा है या नहीं।
• यदि आपके गाड़ी पर किसी भी प्रकार का कोई E-Challan कटा है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके Online Payment कर सकते हैं।
E-Challan का Online Payment कैसे करें?
यदि आपकी Challan का Online Payment करना चाहते हैं तो बड़े ही आसानी से अपने Mobile फोन या लैपटॉप के जरिए कर सकते हैं। यदि आपको Online E-Challan जमा करने का तरीका नहीं पता है तो इसके बारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं।
• यदि आपने अपने Challan का Status Check कर लिया है और उस Status में यह दिखाई दे रहा है कि आपके गाड़ी का Challan कट चुका है तो उसके ठीक सामने Pay Now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
• हम आपके Registered Mobile Number पर एक OTP जाएगा उस OTP को दिए गए बॉक्स में एंटर कर दें।
• अब आपके राज्य की ही Challan Payment वेबसाइट ओपन होकर आपके स्क्रीन पर आ जाएगी। इसके बाद Next बटन पर क्लिक कर दें।
• अगले पेज पर Payment Confirmation करना होगा इसके लिए आप Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
• इसके बाद आप Payment Mode सेलेक्ट कर दें। Payment Mode में आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग में से कोई एक सेलेक्ट करना होगा और उसके Details डालकर Payment करना होगा।
• जैसे ही आपका Payment सफल होगा वैसे ही आपका Challan जमा हो जाएगा। आप चाहे तो उसका Reciept प्रिंट आउट कर सकते हैं या अपने स्मार्टफोन में या कंप्यूटर में PDF के रूप में सेव भी कर सकते हैं।